comscore

Lava Play Ultra 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी सेल

Lava Play Ultra 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का गेमिंग फोन होगा, जो कि बजट रेंज में दस्तक देगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Play Ultra 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को यूजर्स Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। यह कंपनी का पहला गेमिंग-सेंट्रिक फोन होने वाला है, जिसे कंपनी बजट रेंज में पेश कर सकती है। फिलहाल, फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है। फोन के नाम से कंफर्म हो चुका है कि लावा का यह बजट फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, टीजर पोस्टर में फोन की पहली झलक देखने को मिली है। news और पढें: Smart TV Under 10000 on Amazon: मोबाइल की कीमत में आने वाले बेस्ट टीवी, कीमत 10 हजार से कम

Lava ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Lava Play Ultra 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। हालांकि, अभी इस साइट पर फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। बस यह कंफर्म हो गया है कि यह कंपनी का बजट रेंज वाला गेमिंग फोन होने वाला है। news और पढें: Lava Shark Pro 5G जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, IMEI पर हुआ लिस्ट


लीक स्पेक्स

Lava Play Ultra 5G फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 120Hz हो सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 64MP का AI Matrix कैमरा दे सकती है। इसके अलावा, इसमें Sony IMX682 का भी कैमरा मिल सकता है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को जगह दी जा सकती है, जिसमें डुअल माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।