Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2025, 04:34 PM (IST)
Lava ने दो नए स्मार्टफोन्स Lava Bond N1 और Bold N1 Pro लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। फोन्स में बड़ा डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Lava Bold N1 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है। इसमें 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में UNISOC Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM दी गई है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android 14 GO पर रन करता है।
Bold N1 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन UNISOC T606 octa-core प्रोसेसर के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 4GB RAM वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Lava Bold N1 की कीमत 5,999 रुपये है। इसकी सेल 4 जून, 2025 से शुरू हो जाएगी। फोन को अमेजन से खरीद पाएंगे। Bold N1 Pro स्मार्टफोन को 6,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 2 जून से शुरू हो जाएगी।