comscore

Lava Blaze Curve 5G इस साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द देगा मार्केट में दस्तक

Lava Blaze Curve 5G भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में आने वाला है। इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार बैटरी और MediaTek का प्रोसेसर मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 23, 2024, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze Curve 5G भारत में लॉन्च होने वाला है
  • इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है
  • डिवाइस की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G जल्द लॉन्च करने वाला है। इस मोबाइल फोन को हाल में टीज किया गया था। अब डिवाइस की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर लाइव कर दी गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, माइक्रोसाइट से अपकमिंग फोन के अन्य फीचर्स या फिर लॉन्च डेट का पता नहीं चला है। news और पढें: Lava Blaze Curve 5G की पहली सेल आज, जानें डिटेल

सामने आई फोन की फोटो

अमेजन पर लिस्टिंग से पहले लावा के प्रेसिडेंट सुनील रैना (Sunil Raina) ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें Lava Blaze Curve 5G की पहली झलक देखने को मिली। इसको देखने से पता चला कि फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके सेंटर में पंच-होल नॉच मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। news और पढें: Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन 5 मार्च को होगा लॉन्च, खास स्पेसिफिकेशन लीक

कब देगा मार्केट में दस्तक

स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है, लेकिन सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुए लावा अग्नी 2 (Lava Agni 2) के प्राइस के आसपास रखी जा सकती है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हालियां रिपोर्ट्स की मानें, तो लावा ब्लेज कर्व 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके रियर में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 14 पर काम करेगा।

Lava Agni 2 5G की डिटेल

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि लावा अग्नी 2 को पिछले साल बाजार में पेश किया गया था। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटो खींचने के लिए अग्नी 2 में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल में 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 13 के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।