Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2023, 12:11 PM (IST)
Lava Blaze 2 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसका 4G वेरिएंट पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को 10 हजार से भी कम में लॉन्च किया है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी मिल रही है। लावा का 5G फोन रिंग लाइट सेगमेंट में आने वाले पहला डिवाइस है। इसे प्रीमियम ग्लास ब्लैक डिजाइन के साथ लाया गया है।कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में फोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
Lava Blaze 2 5G को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। यह कीमत फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। टॉप वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। फोन को Lava Retail Network और Amazon से खरीदा जा सकेगा। और पढें: 5G Smartphones under 12000 on Amazon: 12000 से कम के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी
स्मार्टफोन की सेल 9 नवंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में लॉन्च किया गया है। और पढें: Lava Blaze 2 5G Review: डेली यूज के लिए सबसे सस्ता 5G फोन
फीचर्स की बात करें तो Lava के इस 5G फोन में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह Android 13 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें फिल्म, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, यूएचडी, जीआईएफ, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, मोटो, प्रो, पैनोरमा और फिल्टर जैसे कई मोड मिल रहे हैं।
इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है। फोन कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है।