Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 08, 2024, 01:13 PM (IST)
itel P55 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। सीरीज के तहते कंपनी के दो स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन्स को 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन्स में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। सीरीज का प्लस वेरिएंट भारत में 45W स्मार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आना वाला पहला हैंडसेट हैं। इन फोन्स में जंबो बैटरी पैक दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। आइये, फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल डिटेल जानते हैं। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर
itel P55 स्मार्टफोन को ऑफर्स के साथ 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज फोन की कीमत है। वहीं, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए ऑफलाइन उपलब्ध होगा। यह Royal Green और Meteor Black कलर ऑप्शन में आता है। और पढें: Amazon Offers: 1000 से कम महीना देकर खरीदें ये धाकड़ फोन, बढ़िया स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
itel P55+ स्मार्टफोन ऑफर के साथ 9,499 रुपये में आया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से होगी। इसे Moonlit Black, Aurora Blue और Brilliant Gold कलर में लाया गया है। इसकी सेल 13 फरवरी को 12 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: LG से लेकर Haier तक के डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, भर-भर के मिल रहा डिस्काउंट
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन्स के बैक साइड में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। दोनों ही हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
इसके अलावा, इन फोन्स में Unisoc T606 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन्स को लॉक और अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हालांकि, चार्जिंग सपोर्ट के मामले फोन्स अलग हैं। itel P55+ में 45W चार्जिंग सपोर्ट और itel P55 में 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन्स में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।