Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2025, 12:44 PM (IST)
itel का नया फीचर फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह itel King Signal है, जिसे खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए बनाया गया है, जहां सिग्नल की कवरेज कम होती है। इससे यूजर्स को हर जगह स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 1500mAh की बैटरी और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह 40 से 70 डिग्री की तेज गर्मी में भी काम करेगा।
कंपनी के मुताबिक, नए फीचर फोन itel King Signal में सिल्वर-प्लेटेड सिग्नल एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इससे लो-नेटवर्क एरिया में यूजर्स को 62 प्रतिशत फास्टर कनेक्टिविटी मिलेगी और यूजर्स सीमलेस कॉलिंग कर पाएंगे।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1500mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज 33 दिन तक काम करती है। फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट भी दिया गया है। यही नहीं फोटो क्लिक करने के लिए फोन में VGA कैमरा मिलता है।
मनोरंजन के लिए itel King Signal में FM दिया गया है। इसके साथ ही, डिवाइस में किंग वॉइस, वाइब्रेशन मोड, टॉर्च, म्यूजिक, कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो प्लेबैक की सुविधा मिलती है। इसमें 2000 कॉन्टैक्ट्स सेव किए जा सकते हैं।
आईटेल के इस फोन में तीन सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। इसमें तगड़ी कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, फोन में 500 मैसेज भी स्टोर किए जा सकते हैं।
itel King Signal फीचर फोन ग्राहकों के लिए आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड कलर में उपलब्ध है। इस पर 13 महीने की वारंटी दी जा रही है।
आईटेल जेन 10 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैटरी चार्जिंग और इनकमिंग कॉल जैसी नोटिफिकेशन आईफोन के अलर्ट की तरह मिलती हैं।
इस डिवाइस में AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है। यह फोन Android 14 Go पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।