Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 03, 2024, 12:15 PM (IST)
itel A70 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिल रहा है। डिस्प्ले को 500 nits पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में ग्लाश फिनिश देखने को मिल रहा है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 12GB RAM वाला फोन सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदें, मिलेगा iPhone जैसा डिजाइन
itel A70 स्मार्टफोन को भारत में 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,799 और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,299 रुपये में लाया गया है। बैंक ऑफर के तहत 800 रुपये का डिस्काउंट है। इस स्मार्टफोन की सेल 5 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को चार कलर ऑप्शन में लाया गया है। और पढें: 5000mAh Battery Smartphone under 10000 on Amazon: 10 हजार से कम में खरीदें 5000mAh बैटरी फोन, देखें लिस्ट
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 500 nits है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 13MP का मेन कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Go edition पर रम करता है। इसके अलावा, फोन फेस अनलॉक जैसे फीचर से भी लैस है। इसमें Unisoc T603 Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। चार्जिंग के लिए फोन में Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।