Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 10:49 AM (IST)
iQOO Z9x 5G जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अभी इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, इससे पहले ही फोन को iQOO India के स्पेर पार्ट पेज पर लिस्ट कर दिया गया है। यह लिस्टिंग स्मार्टफोन की भारत में जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रही है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के स्पेर पार्ट जैसे चार्जर, USV केबल, बैटरी, कैमरा, मथरबोर्ड आदि की कीमत का खुलासा भी हो गया है। साथ ही, लॉन्च से पहले फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले iQOO फोन को 557 रुपये प्रति माह पर लाएं घर, अभी लपकें Cracker Deal
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 1000 nits होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। फोन में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दिया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की जंबो बैटरी दे सकती है। और पढें: iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी, Service Day की हुई घोषणा, मुफ्त में मिलेगा बैक केस और प्रोटेक्टिव फिल्म
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का Samsung S5KJNS मेन सेंसर और 2MP का GalaxyCore GC02M1B डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन 8MP का Samsung S5K4H7 के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है।
स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इस फोन के अन्य फीचर्स में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
लॉन्चिंग की बात करें तो स्मार्टफोन को मई, 2024 के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू हो सकती है। स्पेर लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन बिल्कुल Vivo T3x जैसा लग रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। iQOO, वीवो की सब ब्रांड है। इस कारण इन दोनों फोन्स में एक जैसी कई चीजें देखने को मिल सकती हैं।