
iQOO Z7 भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 21 मार्च, 2023 को देश में एंट्री लेने वाला है। इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर देगी। ब्रांड भारत के अलावा, चीन में भी iQOO Z7 Series लॉन्च करने की योजना में है। इस सीरीज के तहत iQOO Z7x और iQOO Z7 स्मार्टफोन आएंगे। चीन में लॉन्च होने वाला फोन भारतीय वेरिएंट से अलग है।
भारत में iQOO Z7 के लॉन्च होने से पहले ही सीरीज के दूसरे हैंडसेट iQOO Z7x को बैंचमार्किग वेबसाइट Geekbench benchmark डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
iQOO Z7x को Geekbench 5 benchmark डेटाबेस में V2272A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हैंडसेट को सिंगल कोर टेस्ट में 677 पॉइंट और मल्टी कोर स्कोर 1929 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
इसके अलावा, गीकबैंच लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग की मानें तो कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Adreno 619 GPU मिलेगा।। उम्मीद है कि फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा।
इतना ही नहीं, लिस्टिंग में डिवाइस की अन्य डिटेल जैसे रैम भी लीक हुई है। iQOO Z7x को कंपनी 6GB RAM के साथ उतारने की तैयारी है। हालांकि, इसे अन्य रैम ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बता करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी जाएगी।
इसके अलावा अभी फन के बारे में अन्य कई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
भारत में लॉन्च होने वाले iQOO Z7 के फीचर्स में 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें MediaTeck Dimensity 920 चिपसेट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 64MP का मेन लेस दिया जाएगा। फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language