Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 31, 2023, 09:13 AM (IST)
iQOO भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए नया फोन तैयार कर रहा है। इस हैंडसेट का नाम iQOO Z7x 5G हो सकता है। इस हैंडसेट को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग से पहले इस फोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया है। साथ ही इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और दूसरी खूबियां लीक्स हो चुकी है। वहीं इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट के समान होंगे। और पढें: Amazon Offers: iQOO फोन्स पर हजारों का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं धमाल ऑफर का फायदा
गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस पर भी iQOO Z7x 5G को स्पॉट किया है। इससे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले कई स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इस फोन को सिंगल कोर पर 905 का स्कोर मिला है, जबकि 2137 का स्कोर मल्टीकोर पर प्राप्त हुआ है। और पढें: iQOO Neo 8 की Ram, स्टोरेज और Chipset रिवील, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला
चीनी वेरिएंट में 6.64 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें 480nits peak पीक ब्राइटनेस मिलेगी। यह एक Full HD+ रेजोल्यूशन वाला पैनल है। इसमें पंच होल कटआउट मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है। और पढें: iQOO Z7 5G के लॉन्चिंग से पहले सामने आया ऑफिशियल पोस्टर, देखें डिजाइन और दूसरी खूबियां
आइकू के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फोन 6nm फैब्रिकेशन पर प्रोसेस करता है, जो Adreno 619 के साथ आता है। चीनी वेरिएंट में भी इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह एक Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करने वाला फोन होगा।
iQOO Z7x 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसमें 8MP का सेल्फी शूटर दिया है।
आइकू के इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी और यह 80W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेगा। भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लॉन्च डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।