
iQOO Z7 Series को भारत मे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में iQOO Z7 को पहले ही पेश किया जा चुका है, जबकि इसका टोन्ड डाउन वेरिएंट iQOO Z7s को भी आने वाले दिनों में भारत में पेश किया जाएगा। इस फोन को हाल ही में BIS पर स्पॉट किया गया था। इस सीरीज में अब तक iQOO Z7 और iQOO Z7x को पेश किया जा चुका है। इस फोन के प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी आदि की डिटेल सामने आई है।
सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z7s में रेक्टेंगूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा। यह फोन 172 ग्राम का होगा, जिसका डायमेंशन 158.91 x 73.53 x 7.80 mm हो सकता है। इसमें 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 (FHD+) होगा। इसके डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही, फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा।
आईकू का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 6GB/8GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन के बैक में 2MP का बोकेह कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
iQOO Z7s के लीक फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS को सपोर्ट करेगा। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा।
इसके स्टैंडर्स मॉडल iQOO Z7 में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। भारत में लॉन्च हुए इस फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 64MP का OIS कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है।
कंपनी अपने पहले टैबलेट को अगले सप्ताह 23 मई को लॉन्च करने वाली है। इस टैबलेट की लॉन्च डेट पिछले दिनों ही रिवील की गई है। इस टैबलेट में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, यह 2.8K रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, टैब Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language