comscore

iQOO Z7s भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

IQOO Z7s भारत में एक आकर्षक प्राइस में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत iQOO Z7 से कम होगी। MediaTek Dimensity 920 चिपसेट मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 09, 2023, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z7s में 44W का चार्जर और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।
  • iQOO Z7s यह एक आकर्षक प्राइस रेंज में लॉन्च होगा।
  • iQOO Z7s में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO भारतीय मोबाइल बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO Z7s होगा। इससे पहले कंपनी इस साल कई मिड रेंड स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, जिसमें दो iQOO Z7 सीरीज का हिस्सा हैं। iQOO Z7s की लॉन्चिंग का संकेत गूगल के सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट से मिलते हैं। इस हैंडसेट में 44W के फास्ट चार्जिंग समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। news और पढें: 64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले iQOO Z7s 5G पर डिस्काउंट, Amazon दे रहा ऑफर

iQOO Z7s हैंडसेट को इससे पहले Bluetooth SIG वेबसाइट पर मॉडल नंबर I2223 के साथ स्पॉट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस हैंडसेट में Bluetooth v5.1 मिलेगा। हाल ही में इस हैंडसेट को माय स्मार्ट प्राइस ने Google Play Supported device list में इस हैंडसेट को स्पॉट किया है और इसका मॉडल नंबर I2223 है। news और पढें: Amazon Sale में 5G फोन पर धांसू ऑफर, 20 हजार से कम में लाएं घर

iQOO Z7s की संभावित कीमत

इससे पहले iQOO Z7 और iQOO Z7x जैसे हैंडसेट लॉन्च हो चुके हैं। आने वाले iQOO Z7s फोन की कीमत इन दोनों हैंडसेट की तुलना में कम हो सकती है। iQOO Z7 की कीमत 18999 रुपये है। iQOO Z7s भारत में एक आकर्षक प्राइस में लॉन्च हो सकता है।

iQOO Z7s के संभावित फीचर्स

आईकू के इस अपकमिंग हैंडसेट में FuntouchOS का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 920 चिपसेट मिलेगा, जो 4,500mAh की बैटरी और 44W के फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च होगा।

10 मई की भी लॉन्चिंग

वीवो की सहायक कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वह 10 मई को अपने एक प्रीमियम हैंडसेट को लॉन्च करेगी और यह लॉन्चिंग सिर्फ चीन में होगी। ऐसे में इस महीने भारत में भी एक लॉन्चिंग हो सकती है, जिसका नाम iQOO Z7s हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल रेंडर्स सामने आया है।