comscore

iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

IQOO Z7s 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने चुपचाप लॉन्च कर दिया है। यह अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: May 22, 2023, 11:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z7s 5G को अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
  • फोन के दो रैम वेरिएंट और कलर ऑप्शन आए हैं।
  • स्मार्टफोन भारत में iQOO Z7 सीरीज का दूसरा हैंडसेट है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह iQOO Z7 Series का दूसरा हैंडसेट है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में iQOO Z7 5G लॉन्च किया था। सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे चुपचाप लॉन्च किया है। स्मार्टफोन अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत और सभी फीचर्स के लिए लिस्ट है। साथ ही यह बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। फोन की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले iQOO Z7s 5G पर डिस्काउंट, Amazon दे रहा ऑफर

iQOO Z7s Price in India

स्मार्टफोन के भारत में दो वेरिएंट आए हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। इसके दो कलर ऑप्शन Norway Blue और Pacific Night आए हैं। news और पढें: iQOO Z7s लॉन्च के तुरंत बाद महंगा हुआ iQOO Z7 5G फोन, 4,000 रुपये बढ़ गई कीमत

इसे कंपनी ने 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन को अमेजन से खरीदने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते समय ICICI बैंक के कार्ड से डिस्काउंट करने पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो iQOO Z7 Series के इस फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का वजन 172 ग्राम और साइज 73.53 mm x 158.91 mm x 7.80 mm है।

प्रोसेसर और रैम

इसके अलावा, iQOO Z7s 5G में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स

फोटोग्राफी के फोन के बैस साइड में 64MP OIS मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें Bluetooth 5.1, USB Type-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iQOO Z7 5G के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें भी 4500mAh की बैटरी मिलती है। फोन 6.38 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें भी Z7s की तरह 64MP का मेन और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स के बीच प्रोसेसर का अंतर है। बाकी खास फीचर्स एक समान ही हैं।