31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z7 भारत में 21 मार्च को होगा लॉन्च, इसमें होगी AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 920 चिपसेट

IQOO Z7 5G को भारत में 21 मार्च को आकर्षक प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी देखने को मिलेगा। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 09, 2023, 06:07 PM IST

iQOO Z7 5G

Story Highlights

  • iQOO Z7 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा।
  • आइकू के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा मिलेगा।
  • इस फोन में 64MP का प्राइमरी और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

iQOO भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम iQOO Z7 होगा। कंपनी ने ईमेल करके जानकारी शेयर की है कि यह भारत में 21 मार्च को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 920 चिपसेट देखने को मिलेगा। इससे पहले भी कंपनी कई फीचर्स का टीजर जारी कर चुकी है। इस हैंडसेट का डिजाइन भी सामने आ चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस हैंडसेट को लेकर कई जानकारी लीक्स के रूप में सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं MediaTek Dimensity 920 चिपसेट वाले इस हैंडसेट को AnTuTu पर 480,000 का स्कोर मिला है। इस स्मार्टफोन की कीमत 20-25 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

iQOO Z7 5G के लीक स्पेसिफिकेशन

iQOO Z7 5G में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें120Hz का रिफ्रेश रेट्स और HDR10+ का सर्टिफिकेशन मिलेगा। इस डिवाइस में बेहतर व्यूइंग एक्सीपिरियंस मिलेगा। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 920 का इस्तेमाल किया गया है।

iQOO Z7 5G की बैटरी

आइकू के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W flash charge टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। आइकू के सीईओ के मुताबिक, यह स्मारट्फोन सिर्फ 25 मिनट में 1-50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है। हालांकि 100 प्रतिशत बैटरी को चार्ज करने में कितना समय लगेगा।

TRENDING NOW

iQOO Z7 5G की रैम

इस स्मार्टफोन में 12GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर अभी कई ऑफिशियल इंफोर्मेंशन आना बाकी है। इसके लिए 21 मार्च तक का इंतजार करना होगा। इसकी ऑफिशियल कीमत से भी खुलासा हो जाएगा। iQOO ब्रांड की शुरुआत वीवो के सब ब्रांड के रूप में हुई थी। यह एक गेमिंग सेंट्रिक ब्रांड हैं और इसमें आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिलता है। आइकू में बेहतर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language