comscore

iQOO Z10 Turbo Pro फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लेगा एंट्री, यहां हुआ लिस्ट

IQOO Z10 Turbo Pro को ग्लोबल मार्केट में उतारने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच फोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसकी चार्जिंग की डिटेल मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 24, 2025, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Turbo Pro को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स लीक्स हो चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब हैंडसेट को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इसकी लिस्टिंग से फोन की चार्जिंग डिटेल मिली है, लेकिन अन्य फीचर्स और लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: iQOO Z10 Turbo सीरीज दमदार फीचर्स से होगी लैस, इस हफ्ते उठेगा पर्दा

मिलेगी दमदार बैटरी

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo Pro को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में घंटो वर्किंग के लिए 7000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। news और पढें: iQOO Z10 Turbo Pro में मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4, कंपनी ने किया कन्फर्म

इससे पहले अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चला कि मोबाइल फोन 12GB रैम और Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। news और पढें: iQOO Z10 Turbo Pro फोन 7500mAh की जंबो बैटरी के साथ मारेगा एंट्री! फीचर्स लीक

ऐसे होंगे अन्य स्पेक्स

पिछली लीक्स के अनुसार, Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसका फ्रेम प्लास्टिक का होगा। डेटा सिक्योर रखने के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा।

कब तक होगा लॉन्च

स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने जेड10 टर्बो प्रो की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसके आने से बाजार में शाओमी और रियलमी जैसे ब्रांड के फोन्स को चुनौती मिलेगी।

iQOO Z10 की डिटेल

आपको बताते चलें कि iQOO Z10 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस डिवाइस को 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होगी। पावर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 चिप और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इतना ही नहीं हैंडसेट में 90W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।