Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2025, 12:23 PM (IST)
iQOO Z10 5G की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन 10 अप्रैल, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन के खास फीचर्स भी सामने आ गए हैं। हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज किया है। इससे स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन्स का खुलासा हो गया है। आइये, फोन की डिटेल जानते हैं। और पढें: 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo X200 Pro अब हुआ 7000 रुपये सस्ता, हाथ से न जाने दें गजब Offer
iQOO India ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Stellar Black और Glacier White कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। फोन में रियर पर मेट फिनिश देखने को मिलेगा। टीजर से पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन के रियर में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश दिया गया है। नीचे की तरह iQOO की ब्रांडिंग की गई है। और पढें: Vivo V60 Review: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह जबरदस्त स्मार्टफोन?
कैमरा मॉड्यूल से पता चलता है कि मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। iQOO ने हाल ही में अपने पोस्ट में स्नैपड्रैगन के अकाउंट को टैग किया है, जिससे पता चलता है कि अपकमिंग डिवाइस क्वालकॉम SoC द्वारा पावर्ड हो सकता है।
Witness the rise of a color that embodies cosmic luxury and elegance. ✨⚡ With a subtle shimmer and a refined matte finish, Stellar Black exudes high-class sophistication while radiating unmatched power.
Get ready to experience a new era of excellence—launching on 11th April!… pic.twitter.com/0Vmiyi3OXT
— iQOO India (@IqooInd) March 25, 2025
कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि हैंडसेट में 7,300mAh की बड़ी बैटरी होगी। iQOO ने कहा कि बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसकी मोटाई सिर्फ़ 7.89mm होगी। यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO India ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।
हाल ही में आई एक लीक से पता चलता है कि इसमें 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC, 50MP का मुख्य कैमरा, 90W चार्जिंग और बहुत कुछ हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इससे सबंधित और भी कई जानकारी शेयर कर सकती है।