Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2024, 05:15 PM (IST)
iQOO Neo 10 In the image for representational purpose only
iQOO Neo10 Series को लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में iQOO Neo10 और Neo10 Pro को शामिल किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके बेजल बहुत नैरो हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 9400 चिप दी गई है, जबकि प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 SoC मिलता है। इसके अलावा, दोनों नए मोबाइल फोन्स में 50MP का कैमरा और 6100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इनको फ्लोटिंग विंडो डिजाइन मिला है।
iQOO Neo10 और Neo10 Pro में 6.78 इंच का 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 144Hz है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए निओ 10 में Snapdragon 8 Gen 3 और निओ 10 प्रो में Dimensity 9400 चिप दी गई है। इनमें 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
आइक्यू के दोनों नए स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5.0 पर काम करते हैं। शानदार फोटोग्राफी के लिए निओ 10 में 50MP का IMX921 VCS सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल में 50MP का IMX921 VCS bionic सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
कंपनी ने iQOO Neo10 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट्स में 3D अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
आइक्यू निओ 10 और निओ 10 प्रो में 6100mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन दोनों में 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be, Bluetooth 5.4, GPS और USB-C पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।