comscore

iQOO Neo 8 Pro के सभी फीचर्स लीक, 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च

IQOO Neo 8 Pro 5G के सभी फीचर्स लीक हुए हैं। इस स्मार्टफोन को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO का यह फोन जनवरी में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 का अपग्रेड मॉडल होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 06, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Neo 8 Pro के सभी फीचर्स सामने आए हैं।
  • इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 8 Pro 5G के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। iQOO का यह अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। पहले भी iQOO Neo 8 सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। iQOO की यह अपकमिंग सीरीज साल की शुरुआत में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 की अपग्रेडेड सीरीज होगी, जिसमें बेहतरीन डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं iQOO के अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन के बारे में… news और पढें: iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro फोन 16GB RAM और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने iQOO Neo 8 Pro के सभी स्पेशिफिकेशन्स लीक किए हैं। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह MediaTek Dimensity 9200+ फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है यानी फोन को चीनी बाजार में जल्द उतारा जा सकता है। news और पढें: iQOO Neo 8 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे ये धांसू फीचर

iQOO Neo 8 Pro के फीचर्स

लीक हुए रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo 8 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्पले मिलेगा, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में FHD+ रेजलूशन के साथ-साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन मिलेगा। यही नहीं, यह फोन PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) डिमिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। news और पढें: iQOO Neo 8 सीरीज 23 मई को होगी लॉन्च! iQOO Pad भी साथ में देगा दस्तक

iQOO Neo 8 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ 5G प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। iQOO का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 के साथ आ सकता है।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 120W USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर पर काम करेगा। साथ ही, इसमें एक अल्ट्रा वाइड और एक डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है।