comscore
News

iQoo Neo 7T की कीमत का हुआ खुलासा, इसमें होगा Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 5,000 mAh बैटरी

iQoo Neo 7T 5G को लेकर नया खुलासा सामने आया है। इस हैंडसेट की कीमत 30-35 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Highlights

  • iQoo Neo 7T 5G की कीमत 30-35 हजार रुपये हो सकती है।
  • इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
  • इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
iQoo Neo 7T 5G


iQoo एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम iQoo Neo 7T होगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और कई खूबियों का खुलासा हुआ है। इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा किया गया है। बताते चलें कि iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

iQoo Neo 7T के स्पेसिफिकेशन का खुलासा टिप्स्टर पारस गुगलानी ने शेयर किया गया है। इस लीक्स में स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इस हैंडसेट की संभावित कीमत 30-35 हजार रुपये भारत में हो सकती है। इसे ब्लू और दूसरे कलर वेरिेएंट में पेश किया जा सकता है।

iQoo Neo 7T के संभावित स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 7T एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह मोबाइल Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 8GB रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

iQoo Neo 7T का संभावित कैमरा सेटअप

आइकू के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर मिलेगा। साथ ही इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक दे सकती है।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इन सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। ये सभी फीचर्स और कीमत लीक्स के बेस्ड पर बाहर आए हैं।

iQoo Neo 7 हो चुका है लॉन्च

आइकू का यह मोबाइल 29999 रुपये में लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल में 8GB RAM + 128GB वेरिएंट मिलता है। इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। आइकू के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 12GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमार 50MP का है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर मिलता है।

  • Published Date: May 15, 2023 12:45 PM IST
  • Updated Date: May 15, 2023 12:49 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.