Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2023, 03:49 PM (IST)
iQOO ने इस साल भारत में iQOO Neo 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप में नया डिवाइस ऐड करने जा रही है। यह जानकारी कंपनी की CEO निपुन मार्या ने टीजर जारी कर साझा की है। हालांकि, उन्होंने टीजर में फोन के नाम, मॉडल नंबर और उसकी लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह डिवाइस iQOO Neo 7 Pro हो सकता है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। और पढें: iQOO 15 Mini के प्रमुख फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक, इस साल मारेगा ग्लोबल बाजार में एंट्री
निपुन मार्या द्वारा साझा की गई टीजर इमेज को देखें तो उसके बैकग्राउंड में लाल रंग से निओ प्रो लिखा है। इससे संकेत मिल रहा है कि आईक्यू निओ 7 प्रो को जल्द इंडियन मार्केट में पेश जा सकता है। उम्मीद है कंपनी आने वाले दिनों फोन के नाम और लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है। और पढें: iQOO Neo 11 सीरीज के अहम फीचर्स हुई लीक, इस साल देगी ग्लोबल बाजार में दस्तक
POWERING SOON…🔃📢. #StayTuned #PowerToWin pic.twitter.com/CKL52vUlAW
और पढें: Best 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोन
— Nipun Marya (@nipunmarya) May 23, 2023
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में लॉन्च हुए Neo 7 के रेसिंग एडिशन को भारत में Neo 7 Pro के नाम से पेश किया जा सकता है। अगर यह जानकारी सही होती है, तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करता है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने हाल ही में iQOO Z7s 5G को इंडियन मार्केट में उतारा है। इस डिवाइस की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ-साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे मिलते हैं।