Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2023, 04:02 PM (IST)
iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इस मोबाइल की कीमत और फीचर की जानकारी मिली है। इसके साथ ही रिपोर्ट से निओ 7 प्रो की लॉन्च डेट का भी पता चला है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत लॉन्च होने वाला iQOO Neo 7 Pro निओ 7 रेसिंग एडिशन ही है, जिसे कुछ महीने पहले चीन में पेश किया था। इस डिवाइस को भारतीय बाजार में 27 जून को उतारा जाएगा। यह तारीख अस्थायी है और लॉन्च के करीब आने पर यह बदली भी जा सकती है। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
आपको बता दें कि आईक्यू ने अभी तक निओ 7 प्रो की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च की तरीख की घोषणा कर सकती है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
जैसा कि ऊपर रिपोर्ट में बताया गया है कि आईक्यू निओ 7 प्रो चीन में मौजूद निओ 7 रेसिंग एडिशन ही है, तो यूजर्स को हैंडसेट में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 16GB तक LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है।
आईक्यू निओ 7 प्रो में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर मिलेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि iQOO Neo 7 Pro की कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Samsung Galaxy A54 5G, OnePlus 11R 5G जैसे डिवाइसेज से होगा। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने इस साल की शुरुआत में iQOO Neo 7 को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट व ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
आईक्यू निओ 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.78 इंच है। पावर के लिए इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।