04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 7 Pro 5G की कैमरा डिटेल कंफर्म, जबरदस्त फीचर्स के साथ 5 जुलाई को देगा दस्तक

IQOO Neo 7 Pro 5G के कैमरा फीचर की डिटेल कंपनी ने कंफर्म की है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने 5 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी चीनी बाजार में iQOO 11S 5G को भी लॉन्च करेगी।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 28, 2023, 03:26 PM IST

iQOO-Neo-7-Pro

Story Highlights

  • iQOO Neo 7 Pro 5G की कैमरा डिटेल कंपनी ने कंफर्म की है।
  • इस स्मार्टफोन में iQOO 11 5G जैसे कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • यह स्मार्टफोन अगले महीने 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा।

iQOO Neo 7 Pro 5G को अगले महीने 5 जलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इस अपमकिंग मिड बजट स्मार्टफोन के प्रोसेसर, चार्जिंग फीचर आदि की डिटेल पहले ही कंफर्म कर चुकी है। अब इस अपकमिंग फोन का कैमरा फीचर सामने आया है। iQOO के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में iQOO 11 5G की तरह OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर वाला कैमरा मिलेगा, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकेगा।

iQOO India ने अपने ट्वीट में बताया कि अपकमिंग फोन में 50MP का कैमरा होगा, जो OIS इनेबल्ड होगा। इसमें Samsung ISOCELL GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो iQOO 11 5G में दिया गया है। इस अल्ट्रा सेंसिंग कैमरा के जरिए डिम-लाइट कंडीशन में भी बेहतर फोटो क्लिक की जा सकती है। हालांकि, ब्रांड ने इसके अन्य कैमरे की डिटेल्स रिवील नहीं की है। ह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप और LED फ्लैश के साथ आता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO Neo 7 Pro 5G के कंफर्म हो चुके फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। कंपनी ने अपने टीजर में दावा किया है कि यह फोन 8 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन के बैक में लेदर बैक फिनिशिंग दी गई है।

आईकू Neo 7 Pro 5G के हाल में आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

iQOO 11S 5G भी होगा लॉन्च!

इस स्मार्टफोन के साथ-साथ iQOO 11S 5G को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 200W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन को चीन में 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। इसमें 50MP Sony IMX866 कैमरा मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language