
iQOO ने Neo सीरीज में एक और डिवाइस Neo 7 5G भारत में लॉन्च किया है। पिछले साल आए iQOO Neo 6 के अपग्रेड वर्जन में कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग, 64MP OIS कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। आईकू के इस फोन को घरेलू बाजार यानी चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में यह स्मार्टफोन MediaTek के फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 8200 5G के साथ आता है। मीडियाटेक का यह चिप TSMC 4nm प्रोसेस पर काम करता है। साथ ही, इसमें बेहतर पावर इफिशिएंसी मिलती है। AnTuTu बेंचमार्क पर इस प्रोसेसर को 893690 से ज्यादा का स्कोर मिला है।
iQOO Neo 7 5G में 6.78 इंच का E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के डिस्प्ले में मोशन कंट्रोल 4D वाइब्रेशन, 90 फ्रेम्स प्रति सेकेंड गेमिंग सपोर्ट, 1200 Hz इंस्टैंट टच सैम्पलिंग रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Unleashing on Feb 16. Get the #PowerToWin with all new iQOO Neo 7. Powered with MediaTek Dimensity 8200 processor which is India’s First 4nm Processor in the segment
Sale is going Live from 16th Feb, 1pm on Amazon.https://t.co/Nmnr6RByvv https://t.co/1EHtJMTLwe— iQOO India (@IqooInd) February 15, 2023
इस मिड बजट स्मार्टफोन में फ्लैगशिप 4nm MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की RAM को 20GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है यानी इसमें 8GB तक वर्चुअल RAM मिलेगा।
iQOO के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 3 साल तक सिक्योरिटी और दो साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देगी। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
कंपनी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकेंगे. फोन को दो कलर ऑप्शन्स- फ्रॉस्ट और इंटरस्टेलर ब्लैक में खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language