
iQOO Neo 7 5G को अगले महीने 16 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Neo 6 का अपग्रेड मॉडल होगा। हालांकि, कंपनी इस फोन को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, लेकिन भारतीय वेरिएंट के फीचर्स में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iQOO Neo 7 का रिटेल बॉक्स ऑनलाइन लीक हुआ है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
iQOO Neo 7 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीर 91mobiles ने शेयर की है। चीन में इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9000+ SoC के सा लॉन्च किया गया है। इसके भारतीय वेरिएंट के प्रोसेसर में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। iQOO Neo 6 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था।
iQOO Neo 7 5G के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 2000Hz इंस्टैंट टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस मिड बजट फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स हो सकती है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 SoC मिल सकता है। इसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 मिल सकता है।
आईकू का यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। इसमें कनेर्टिविटी के लिए USB Type C, NFC, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS के साथ भारत में लॉन्च होगा।
iQOO Neo 7 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language