30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10R India Launch Date: इस दिन भारत में एंट्री लेगा स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

IQOO Neo 10R 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। स्मार्टफोन को डुअल टोन कलर में टीज किया गया है। फोन की माइक्रो वेबसाइट भी लाइव कर दी है। इससे खास स्पेसिफिकेशन कन्फर्म हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 04, 2025, 12:12 PM IST

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को टीज किया था। स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाइव कर दी गई थी। कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Vivo की सब ब्रांड iQOO के अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। आइये, जानते हैं।

iQOO 10R India Launch Date

iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन मार्च, 2025 में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन 11 मार्च, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री iQOO India E स्टोर और अमेजन के जरिए होगी। फोन को Ragging Blue डुअल टोन कलर के साथ टीज किया गया है।

ऐसा होगा फोन का डिजाइन और फीचर्स

डिवाइस में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इसमें दो कैमरा सेंसर मिल रहे हैं, जिन पर OIS की ब्रांडिंग की गई है। इस फोन को 2000Hz टच सैंपलिंग रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। माइक्रो साइट से कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ लाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि AnTuTu V10 पर फोन के 1.7 मिलियन पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

TRENDING NOW

लेटेस्ट लीक की मानें तो फोन में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz होने की उम्मीद है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 6400mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language