Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 04, 2025, 12:12 PM (IST)
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को टीज किया था। स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाइव कर दी गई थी। कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Vivo की सब ब्रांड iQOO के अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। आइये, जानते हैं। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन मार्च, 2025 में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन 11 मार्च, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री iQOO India E स्टोर और अमेजन के जरिए होगी। फोन को Ragging Blue डुअल टोन कलर के साथ टीज किया गया है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
Get ready for the ultimate revolution in performance and design with the #iQOONeo10R! ⚡
Launching on 11th March—mark your calendars! 🗓️और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Available exclusively on on @amazonIN and https://t.co/bXttwlZo3N#AmazonSpecials #PowerToPlay #iQOONeo10R pic.twitter.com/7B0T2MVkUx
— iQOO India (@IqooInd) February 4, 2025
डिवाइस में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इसमें दो कैमरा सेंसर मिल रहे हैं, जिन पर OIS की ब्रांडिंग की गई है। इस फोन को 2000Hz टच सैंपलिंग रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। माइक्रो साइट से कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ लाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि AnTuTu V10 पर फोन के 1.7 मिलियन पॉइंट्स स्कोर किए हैं।
लेटेस्ट लीक की मानें तो फोन में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz होने की उम्मीद है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 6400mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर होगी।