comscore

iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ देगा दस्तक

IQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है। इसमें क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स भी मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 23, 2025, 12:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को चीन में पेश किया था। अब इस स्मार्टफोन की माइक्रो साइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लाइव कर दिया गया है। इससे फोन की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में Android 16 पर काम करने वाला OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन मिलती है। इस मोबाइल फोन में 50MP का कैमरा भी है। news और पढें: iQOO 15 फोन 7000mAh बैटरी और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

iQOO 15 India Launch

iQOO 15 की माइक्रो-साइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। इससे फोन की नवंबर में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इससे कफर्म हो गया कि डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। इसमें एंड्रॉइड 15 की बजाय Android 16 का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो आईक्यू 15 में 6.85 इंच का 2के रेजलूशन वाला Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, 1.07 बिलियन कलर और 508 पीपीआई डेंसिटी है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत है। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर, 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस और 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इस हैंडसेट के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

बैटरी

आईक्यू 15 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसको 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का पोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

कितनी होगी कीमत ?

स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने इस स्मार्टफोन की चीन में कीमत 4,199 चीनी युआन यानी करीब 52,000 रुपये रखी है। ऐसे में संभाव है कि भारत में भी इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 55 से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह भारतीय ग्राहकों के लिए कई शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।