comscore

iQOO 12 में होगी दमदार बैटरी और धुंआदार चार्जर, जानें क्या है तैयारी

IQOO 12 battery की बैटरी और फास्ट चार्जर का खुलासा हो गया है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 200W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 21, 2023, 11:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 12 में 5000mAh की बैटरी दी है।
  • आईकू के इस फोन में 200W का फास्ट चार्जर मिलेगा।
  • Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ब्रांड एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम iQOO 12 होगा। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 200W का चार्जर इस्तेमाल किया जा सकता है। iQOO 12 सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिनके नाम iQOO 12 और iQOO 12 Pro होंगे। आईकू की इस सीरीज को लेकर अब तक कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

लेटेस्ट जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर किए हैं और उसमें चार्जिंग की काबिलियत व बैटरी कैपिसिटी की जानकारी शेयर की है। ऐसे में इस दमदार चार्जर की बदौलत स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से चार्ज होगी। इस हैंडसेट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

पहले भी लॉन्च कर चुका है 200W का चार्जर

iQOO साल 2022 के जुलाई महीने में 200W के वायर चार्जर के साथ iQOO 10 Pro को लॉन्च कर चुकी है। यह लॉन्चिंग अभी चीन में हुई है और चीन के बाहर के देशों में कब तक लॉन्च होंगे, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा iQOO 11 Pro को ऑफिशियली चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

वायरलेस फास्ट चार्जर भी मिलेगा

जनवरी में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि iQOO 12 के स्टैंडर्ड एडिशन मे फास्ट वायर चार्जर के अलावा फास्ट वायरलेस चार्जर भी मिलेगा। इसमें 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, iQOO 12 और iQOO 12 Pro में अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है।

रेडमी पेश कर चुका है 210W का फास्ट चार्जर

Redmi Note 12 Explorer स्मार्टफोन भी चीन में लॉन्च हो चुका है, जो 210W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन का चार्जर मोबाइल को सिर्फ 5 मिनट में 0-66 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इस हैंडसेट में 200MP का कैमरा और 12GB रैम मिलती है।