
iPhone SE 4 फोन की लॉन्चिंग को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही हैं। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही फोन के खास फीचर्स लीक हो गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की डिस्प्ले डिटेल लीक हुई है। यह कंपनी का मिड-रेंज फोन और चौथा स्पेशल एडिशन है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
ZDNet कोरिया की रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone SE 4 में चीनी इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट निर्माता BOE (Jingdongfang) ने iPhone SE 4 के लिए OLED स्क्रीन बनाने की बोली जीत ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple तीन इस अपकमिंग फोन के लिए तीन निर्माताओं Samsung, BOE, और Tianma से बात कर रहा था।
पब्लिकेशन की मानें तो सैमसंग व्यावसायिक व्यवहार्यता के कारण दौड़ से बाहर हो गया था। इसके बाद, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले iPhone SE 4 के लिए डिस्प्ले BoE से ली जाएगी। सैमसंग डिस्प्ले ने प्रत्येक डिस्प्ले यूनिट के लिए 35 डॉलर से 40 डॉलर (लगभग 2,900 रुपये से 3,300 रुपये) की कीमत बताई थी। वहीं, चीनी कंपनियों ने 30 डॉलर (लगभग 2,500 रुपये) की मांग की थी। iPhone SE 4 को फेस आईडी के सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। साथ ही, इसका डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई तकनीकी कंपनी सैमसंग शुरू से ही मिडरेंज फोन के लिए डिस्प्ले का प्रोडक्शन करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थी। दो कंपनियों में से केवल BOE ही ऐसी कंपनी लग रही है, जो iPhone SE 4 के लिए डिस्प्ले यूनिट बना पाएगी।
फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 4 फोन में आईफोन 14 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, इस आईफोन में टच आईडी की जगह फेस आईडी, USB-C पोर्ट और एक्शन बटन दिए जाने की उम्मीद है।
इस महीने से पहले iPhone SE 4 के CAD रेंडर्स लीक हो गए हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन आईफोन 14 के समान लग रहा है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार कंपनी फोन को 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, अभी कोई और डिटेल सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language