Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 08, 2025, 12:13 PM (IST)
iPhone SE 4 का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से आ रही लीक रिपोर्ट्स में फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। अभी तक एप्पल ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल सामने आई है। पहले आ रही खबरों के अनुसार, iPhone SE 4 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। नई रिपोर्ट में फोन की जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा किया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट
Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone SE 4 स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट में सटीक डेट नहीं बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन की सेल अगले महीने यानी मार्च, 2025 में शुरू होगी। और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!
iPhone SE 4 की कई फोटोज और वीडियोज भी लीक हुई हैं। कुछ पोस्ट के अनुसार, फोन का डिजाइन iPhone 4 जैसा होगा। और पढें: iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स
First look at the iPhone SE 4 Dummy pic.twitter.com/qL0COgmPPA
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) January 16, 2025
Here’s what the iPhone SE 4 looks like pic.twitter.com/pEyIAJ34VR
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) January 25, 2025
लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 4 में iPhone 14 की तरह 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है। फोन में आईफोन 14 की तरह ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है। फोन में फेस आईडी फीचर मिल सकता है।
इसके अलावा, फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन Apple A18 चिप के साथ आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत भी बताई गई है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की मानें को इसकी कीमत 500 डॉलर के आसपास होगी, जो भारत में लगभग 43,734 रुपये होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी इस फोन के लिए कोई रिवील इवेंट का आयोजित नहीं करेगी। फोन को वेबसाइट पर लिस्ट करके ही लॉन्च किया जा सकता है।