comscore

iPhone SE 4 के सभी फीचर्स लीक, 48MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

IPhone SE 4 फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। इसमें आईफोन 15 जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 04, 2024, 10:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone SE 4 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय पहले Apple ने iPhone 16 Series लॉन्च की है। इसके बाद से लोगों को iPhone SE 2025 या iPhone SE 4 का इंतजार है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। कंपनी ने 2022 में iPhone SE 4 पेश किया था। इसके बाद से कोई SE मॉडल नहीं आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल सामने आई है। news और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट

iPhone SE 4 Launch Date

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone SE 4 को कंपनी अगले साल की पहली तिमाही यानी मार्च, 2024 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक Apple ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। news और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

Digitimes रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इस फोन में OLED डिस्प्ले देगा। 9to5Mac की रिपोर्क के मुताबिक, इस फोन में 6.1 इंच का OLED 460ppi Super Retina XDR डिस्प्ले मिल सकता है। यही डिस्प्ले आईफोन 14 में दी गई है। फोन में iPhone 16 Series वाली A18 चिप मिलने की उम्मीद है। इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट भी मिलता है। news और पढें: iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स

इस बार कंपनी Qualcomm मॉडम की जगह पहली बार फोन में Apple का खुद का मॉडम देगी। फोटोग्राफी के लिए इस आईफोन में 48MP का रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 12MP का कैमरा दे सकती है।

इस आईफोन में iPhone 14 से छोटा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इसमें 3nm में चिप मिल सकता है। अभी यह साफ नहीं है कि फोन में आईफोन 16 सीरीज की तरह 25W Magsafe चार्जिंग सपोर्ट मिलमे की उम्मीद है।

फोन iOS 18 पर रन करेगा। आईफोन SE4 में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। फोन में IP68 रेटिंग मिल सकती है। आगे आने वाले समय में आईफोन SE 4 के और भी फीचर्स पता चल सकते हैं।