Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2025, 02:41 PM (IST)
iPhone Air कंपनी का अब-तक का सबसे स्लिम फोन है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन दिनों इसके सेकेंड जनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। इस फोन को iPhone Air 2 के नाम से पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर 2 फोन साल 2027 में लॉन्च कया जाने वाला है। इसके अलावा, इस फोन का लुक और फीचर्स मौजूदा वर्जन के काफी अलग रहने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: मात्र 49,999 में मिल रहा iPhone 16e, खरीदने के लिए मची लूट
The Information की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Apple कंपनी अपने सबसे स्लिम फोन के नए रिडिजाइन वर्जन पर काम कर रही है, जो कि iPhone Air 2 हो सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन साल 2027 में लॉन्च हो सकता है। पहले कहा जा रहा था कि यह फोन साल 2026 में दस्तक देगा। हालांकि, इस डिवाइस पर काम कर रहे लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एप्पल कंपनी ने एयर 2 के ट्रायल प्रोडक्शन पर अभी रोक लगा दी है। ऐसे में अब यह साल 2026 की जगह सा 2027 में दस्तक दे सकता है। और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स
इसके अलावा, कहा जा रहा है कि जहां iPhone Air को फोटोग्राफी के लिए सिंगल 48MP कैमरा के साथ पेश किया गया था, वहीं दूसरा आईफोन एयर 2 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है।
जैसे कि हमने बताया iPhone Air 2 की कीमत से जुड़ी जानकारी भी लीक हुई है। लीक की मानें, तो नया एयर मॉडल मौजूदा आईफोन एयर की तुलना में सस्ता होगा। आपको बता दें, iPhone Air को कंपनी ने 1,19,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में नए एयर मॉडल को कम दाम में लॉन्च करना, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone Air की बिक्री में आई कमी की वजह से कंपनी ने iPhone Air 2 को लेकर यह कदम उठाया है। अब इस फोन का प्रोडक्शन अगले साल मार्च में शुरू किया जा सकता है। वहीं, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और कम दाम में पेश करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया गया है।