comscore

भारत में इतनी होगी iPhone 18 की कीमत! फैन्स को लगा झटका, लॉन्च टाइमलाइन-स्पेक्स सब हुए लीक

IPhone 18 की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन 2026 नहीं बल्कि 2027 में दे सकता है दस्तक। यहां जाने सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 01, 2025, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 18 से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। यह नई सीरीज अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आने वाली है। अगले साल Apple कंपनी अपने लॉन्चिंग पैटर्न को बदल सकती है। अभी तक कंपनी सितंबर लॉन्च के साथ अपनी लेटेस्ट सीरीज के सभी मॉडल्स लॉन्च करती थी। हालांकि, अगले साल कंपनी नए मॉडल्स को दो साइकिल में लॉन्च कर सकती है। सितंबर में जहां कंपनी iPhone 18 Pro और Pro Max को ला सकती है। वहीं, उसके अगले साल यानी 2027 में कंपनी iPhone 18 और iPhone 18e को पेश किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले आईफोन 18 की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत लीक हो गई है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा आदेश, अब हर नए स्मार्टफोन में होगा ये App, यूजर चाहें तो भी नहीं हटा पाएंगे

iPhone 18 Price In India leak

लीक की बात करें, तो Apple iPhone 18 मॉडल साल 2026 में नहीं बल्कि साल 2027 में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन फरवरी 2027 में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, भारत में आईफोन 18 को कंपनी 85,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है। यह दाम iPhone 17 की तुलना में काफी ज्यादा है। वहीं, USA में इसकी कीमत लगभग $799 हो सकती है। दुबई में इसे AED 2,899 पेश किया जा सकता है। news और पढें: Apple iPhone Air की कीमत में आई गिरावट, जानें कहां मिल रहा है इतना सस्ता

iPhone 18 Series launch timeline

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले साल Apple कंपनी अपने लॉन्च पैटर्न को बदल सकती है। Apple iPhone 18 को दो भागों में लॉन्च किया जा सकता है। Apple iPhone 18 Pro Max व Apple iPhone 18 Pro को कंपनी अगले साल सितंबर महीने में पेश कर सकती है। वहीं, दूसरी ओर iPhone 18 और iPhone 18e को साल 2027 फरवरी में पेश किया जा सकता है। news और पढें: YouTube Music और Apple Music की प्लेलिस्ट सीधे ट्रांसफर करें Spotify में आया ये धांसू फीचर, कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

iPhone 18 Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो iPhone 18 को कंपनी 6.3 इंच Super Retina डिस्प्ले के साथ ला सकती है। इसके अलावा, इस फोन में Apple A20 चिप मिल सकती है, जिसके साथ 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसकी बैटरी भी अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा बड़ी होगी।