
iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में चार फोन iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max आने वाले हैं। इन सभी आईफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इन अपकमिंग डिवाइस की संभावित कीमत भी सामने आ चुकी है। अब सीरीज के कलर से जुड़ी नई लीक आई है, जिससे पता चला है कि डिवाइस को छह शानदार अलग-अलग शेड में उतारा जाएगा।
Macworld की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 और iPhone 17 Air को शानदार लुक देने के लिए Pantone के कलर का उपयोग करेगा। बेस मॉडल को ब्लैक, ग्रीन (Pantone 2282 U), लाइट ब्लू (Pantone 658 U), पर्पल (Pantone 530 U), स्टील ग्रे (Pantone 18-4005-TPG) और व्हाइट शेड में उपलब्ध कराया जाएगा।
iPhone 17 Air ब्लैक, लाइट ब्लू (Pantone 657 U), लाइट गोल्ड (Pantone 11-0604 TPG Gardenia) और व्हाइट कलर में मिल सकता है। अब प्रो मॉडल की बात करें, तो आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स को ब्लैक, डार्क ब्लू (Pantone 19-4025 TPG Mood Indigo), ग्रे, ऑरेंज (Pantone 1501243 TCX Papaya) और व्हाइट शेड में पेश किया जा सकता है।
हाल ही में आई लीक्स में दावा किया गया कि iPhone 17 सीरीज में आने वाले iPhone 17 में A19 चिप दी जाएगी, जबकि प्रो मॉडल में A19 Pro चिपसेट मिलेंगी। इन चिप से डिवाइस बेहतर काम करेंगे। इसके अलावा, लाइनअप के बेस मॉडल में 8 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, प्रो वेरिएंट्स में 12 जीबी तक रैम दी जा सकती है।
इस लाइनअप में आने वाले सभी आईफोन में Dynamic Island वाला सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट इस बार 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए सीरीज के बेस व प्रो मॉडल में 48MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
अब तक सामने आई तमाम रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा गया कि आईफोन 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये से शुरू हो सकती है। इसे देश की दिग्गज शॉपिंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language