
एप्पल ने अपने “Awe-Dropping” इवेंट में नया iPhone 17 Series लॉन्च कर दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro की हो रही है। यह फोन पिछले iPhone 16 Pro से कई चीजों में बेहतर और ज्यादा एडवांस है। इसमें नया डिजाइन, पावरफुल कैमरे और तेज चार्जिंग जैसी बड़ी अपडेट्स दी गई हैं। iPhone 17 Pro का बैक कैमरा सेटअप पहले से बड़ा और अलग लुक देता है। इसमें 18MP का फ्रंट कैमरा और नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है। चलिए देखते हैं कि iPhone 17 Pro में iPhone 16 Pro के मुकाबले क्या-क्या नए बदलाव हुए हैं।
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 2000 nits तक है। वहीं iPhone 17 Pro में भी 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक है। इसका मतलब iPhone 17 Pro की स्क्रीन और ज्यादा चमकदार और साफ दिखाई देगी, खासकर धूप में।
iPhone 16 Pro में A18 Pro चिप दी गई है, जिसमें 6-Core CPU, GPU और 16-Core Neural Engine है। iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप है, जिसमें 6-Core GPU, Neural accelerators और hardware-accelerated ray tracing जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी है। यानी iPhone 17 Pro गेमिंग एक्सपीरियंस और ग्राफिक्स और बेहतर होंगे।
iPhone 16 Pro में रियर कैमरा सेटअप 48MP (मेन), 48MP (अल्ट्रा-वाइड) और 12MP (टेलीफोटो) है। वहीं फ्रंट कैमरा 12MP का है। iPhone 17 Pro में तीनों रियर कैमरे 48MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 18MP का है। इसका मतलब iPhone 17 Pro से फोटो और वीडियो और ज्यादा क्लियर व डिटेल्ड आएंगे।
दोनों फोन 4K Dolby Vision और Spatial वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। यानी वीडियो क्वालिटी में बड़ा फर्क नहीं है, लेकिन iPhone 17 Pro के कैमरे ज्यादा पावरफुल होने की वजह से रिजल्ट बेहतर होंगे।
iPhone 16 Pro की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है। वहीं iPhone 17 Pro के लिए कंपनी ने बैटरी टाइम नहीं बताया है, लेकिन इसमें नया चिप और बेहतर ऑप्टिमाइजेशन है, जिससे इसकी बैटरी परफॉर्मेंस iPhone 16 Pro से अच्छी हो सकती है।
iPhone 16 Pro को 20W चार्जर से 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि iPhone 17 Pro में 40W चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाता है। यानी iPhone 17 Pro की चार्जिंग बहुत ज्यादा फास्ट है।
दोनों ही फोन Apple Intelligence सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब AI फीचर्स जैसे स्मार्ट फोटो एडिटिंग और पर्सनलाइज्ड सुझाव दोनों में मिलेंगे।
iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम मिलता था। वहीं iPhone 17 Pro में एल्यूमीनियम फ्रेम है।
iPhone 16 Pro में स्टोरेज 1TB तक है। वहीं iPhone 17 Pro में स्टोरेज डबल होकर 2TB तक मिलती है। यानी ज्यादा फोटो, वीडियो और ऐप्स रखने वालों के लिए iPhone 17 Pro बेहतर है।
iPhone 17 Pro का 256GB वाला वेरिएंट ₹1,34,900 का है, जबकि iPhone 16 Pro का 256GB वेरिएंट ₹1,29,900 का है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language