
iPhone 17 Series की खबरें आने लगी हैं। हाल ही में Apple ने iPhone 16 Series को लॉन्च किया है। इसके तहत चार मॉडल लाए गए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग आईफोन सीरीज में एक नया iPhone 17 Slim मॉडल मिल सकता है। इसे iPhone 17 Plus की जगह लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से ऐसी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आईफोन को उनके दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। हालांकि, लोगों में फोन्स के कलर ऑप्शन को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिलता है। एप्पल कई कलर में आईफोन लॉन्च करता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro को कंपनी एक नए कलर ऑप्शन में लेकर आएगी। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
लोकप्रिय टिप्स्टर Majin Bu के अनुसार, अगले साल कंपनी iPhone 17 Pro को ग्रीन कलर ऑप्शन में लेकर आएगी। फोन का पहला कलर का कोड #004349 कोड टिप हुआ है, जो कि टील टाइटेनियम है। यह iPhone 16 टील कलर के जैसा हो सकता है। दूसरा कलर कोड #4f00b7 है, जो कि ग्रीन टाइटेनियम के लिए है। तीसरा और आखिरी कलर कोड #003800 है। यह डार्क ग्रीन कलर का टाइटेनियम होगा। अभी सटीक कलर डिटेल साफ नहीं है। यह iPhone 13 प्रो लाइन के जैसा हो सकता है, जिसे Apple ने बहुत पहले अल्पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन कहा था।
तीनों कलर कोडों में से, टील टाइटेनियम के आने की संभावना ज्यादा हो सकता है, क्योंकि ग्रीन कलर का टाइटेनियम, प्रीमियम मॉडल के लिए बहुत खराब लग सकता है और डार्क ग्रीन कलर कुछ ऐसा है, जिसे Apple पहले ही पेश कर चुका है।
कलर के अलावा, iPhone 17 सीरीज में ‘प्लस’ मॉडल की जगह एक नया iPhone 17 Air/Slim मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्लिम डिजाइन को बनाए रखने के लिए इसमें एक नए प्रकार के OLED पैनल का यूज किया जाएगा। iPhone 17 और iPhone 17 Air/Slim में कंपनी 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले दे सकती है, जो अभी केवल iPhone Pro मॉडल में मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language