comscore

iPhone 17 लॉन्च होने के बाद इन पुराने मॉडल्स पर मिल सकती है जबरदस्त छूट, जानें कितनी गिरेगी कीमत!

9 सितंबर को iPhone 17 लॉन्च होने वाला है, उसके बाद पुराने iPhones की कीमत कम हो जाएगी। अगर आप iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो बस कुछ दिन रुक जाइए। नए मॉडल आने पर पुराने iPhones पर अच्छे डिस्काउंट मिलेंगे और आपको कम पैसों में बढ़िया फोन मिल सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 02, 2025, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने आधिकारिक ऐलान किया है कि उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज, 9 सितंबर को दुनियाभर में लॉन्च होगा। हर साल की तरह इस बार भी इवेंट में नए iPhone की झलक दिखाई जाएगी और पुराने मॉडल की कीमतें घटेंगी। भारत जैसे बड़े बाजार में Apple हमेशा यही तरीका अपनाता है, नए फोन लॉन्च करते ही पुराने वर्जन सस्ते कर देता है ताकि ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें। इस बार भी उम्मीद है कि लॉन्च के बाद iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज की कीमतों में करीब 10,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। news और पढें: 48MP कैमरा और A19 चिप वाले iPhone 17 को इस दिवाली सस्ते में लाएं घर, मिल रहा 6000 का Discount

iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज होगी सस्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 लॉन्च होते ही iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज के दाम तुरंत कम हो सकते हैं। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था, जब iPhone 16 आया था तो iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतें घटा दी गई थीं। इस बार भी वही ट्रेंड दिख सकता है। अभी iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है और iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए है। वहीं iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपए और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए है। नए मॉडल आने के बाद इनकी कीमतें कम होंगी और iPhone 14, iPhone 13 जैसे पुराने मॉडल और भी सस्ते मिलेंगे। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

कौन से मॉडल होंगे बंद?

हर साल की तरह इस बार भी Apple कुछ मॉडलों को बंद कर सकता है। खासकर Pro मॉडल सबसे पहले बंद किए जाते हैं, जैसे पिछले साल iPhone 16 लॉन्च होने पर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ऑफिशियल स्टोर से हटा दिया गया था। ऐसे में इस बार iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद करने की संभावना है। हालांकि iPhone 16e, iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कंपनी ऑफिशियल चैनल्स पर बेचना जारी रखेगी।

थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे और ऑफर

यह ध्यान रखने वाली बात है कि जब Apple किसी iPhone मॉडल को बंद करता है तो उसकी कीमत तुरंत घट जाती है। Flipkart, Amazon और Vijay Sales जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये फोन तब तक बिकते रहते हैं जब तक स्टॉक खत्म न हो जाए। कई बार दुकानदार Apple की कम की हुई कीमत के साथ-साथ अपने बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स भी जोड़ देते हैं। इससे ग्राहकों को iPhone और भी सस्ते दामों में मिल जाता है। इसलिए अगर आप iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ हफ्ते रुकना बेहतर होगा।