25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 और iPhone 17 Air में मिलेगा मक्खन जैसा डिस्प्ले, Apple करेगा सबसे बड़ा बदलाव!

IPhone 17 और iPhone 17 Air के डिस्प्ले फीचर्स लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो Apple कंपनी iPhone 17 सीरीज के साथ काफी बड़ा बदलाव करने वाली है।

Published By: Manisha

Published: Sep 23, 2024, 05:10 PM IST

iPhone 17

iPhone 17 and iPhone 17 Air or Slim Display: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च को अभी 1 महीना भी नहीं गुजरा है कि iPhone 17 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लीक होना शुरू हो गई है। लेटेस्ट लीक में आईफोन 17 सीरीज के रेगुलर मॉडल के डिस्प्ले फीचर्स सामने आए हैं। लीक की मानें, तो इस सीरीज में कंपनी iPhone 17 और iPhone 17 Air को रेगुलर मॉडल के तौर पर पेश करेगी। इस सीरीज में iPhone 17 Air मॉडल Plus मॉडल के बदले दस्तक दे सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे iPhone 17 Slim के नाम से भी पेश कर सकती है।

Display Supply Chain Consultants (DSCC) के सीईओ Ross Young ने iPhone 17 और iPhone 17 Air मॉडल्स के डिस्प्ले फीचर्स की जानकारी दी है। लीक की मानें, तो iPhone 17 और iPhone 17 Air को कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश कर सकती है। इन डिस्प्ले में ProMotion टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है। लीक से साफ होता है कि अगले साल 2025 में कंपनी सिर्फ Pro मॉडल्स ही नहीं बल्कि रेगुलर मॉडल में भी मक्खन जैसा डिस्प्ले एक्सपीरियंस देने वाली है।

Young की मानें, तो iPhone 17 सीरीज में भी अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी। बता दें, Face ID टेक्नोलॉजी लंबे समय से खबरों में बनी हुई है कि इसे नई आईफोन सीरीज में पेश किया जाने वाला है। हालांकि, iPhone 16 सीरीज में बी इसे पेश नहीं किया गया और अब कहा जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज में भी यह फीचर नहीं मिलेगा।

TRENDING NOW

iPhone 17 series के लीक फीचर्स

अन्य लीक फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 और iPhone 17 Slim में 8GB RAM मिल सकता है। वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स को 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। iPhone 17 Pro Max में AI फीचर्स मौजूद होंगे। फिलहाल, आईफोन 17 सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जल्द ही इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी रिवील की जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language