Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 20, 2025, 12:32 PM (IST)
Apple iPhone 16e भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। भारत के साथ-साथ इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन ने iPhone SE को रिप्लेस किया है। स्मार्टफोन को A18 चिपसेट, AI (Apple Intelligence) और कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। फोन iPhone 16 Series के अन्य मॉडल्स की अपेक्षा सस्ता है। आइये, जानते हैं कि भारत के अलावा किस देश में फोन की कितनी कीमत है। और पढें: मात्र 47,990 रुपये में खरीदें iPhone 16e, ऑफर बस कुछ समय तक
iPhone 16e स्मार्टफोन को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आया है। बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 69,900 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, तीसरे यानी 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
इसकी सेल 28 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी। फोन की प्री-बुकिंग 21 फरवरी, 2025 से शुरू होगी।
US, दुबई, हांगकांग, वियतनाम और कनाडा की बता करें तो US की कीमत में 6-10% अतिरिक्त टेक्स शामिल होगा, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य से ऑर्डर कर रहे हैं। दुबई में भी 5% वैट लगता है। इसके अलावा, अगर आप भारतीय क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 5% तक का मार्कअप फीस लगेगा।
अलग-अलग देशों में Apple iPhone 16e की कीमत की लिस्ट नीचे दी गई है।
आप स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग देश की ऑफिशियल एप्पल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि, iPhone 16e खरीदने के लिए USA सबसे सस्ता देश है।