Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 30, 2024, 11:43 AM (IST)
iPhone 16 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। एप्पल इस साल के अंत में इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है। एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max आएंगे। अभी कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
हालांकि, पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन के प्रो मॉडल्स में बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा सेटअप डिजाइ में बदलाव देखने को मिलेगा। हाल में एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने अपकमिंग सीरीज की फोटो शेयर कर फोन का डिजाइन और डिस्प्ले साइज बताया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Tipster Sonny Dickson ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके आईफोन 16 सीरीज की फोटो शेयर की है। फोटो में सीरीज के चारों मॉडल का बैक लुक दिखाई दे रहा है। साथ ही, सभी मॉडल्स का स्क्रीन साइज भी दिया गया है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
ट्वीट के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, प्रो मैक्स को 6.9 इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और प्लस में पिछले मॉडल के समान 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) April 28, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले और प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। अगर लीक सही साबित हुई तो एप्पल अपने यूजर्स को बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतरीन फीचर वाले फोन का एक्सपीरियंस देगा। फोटो में सभी फोन्स का एक-एक कलर वेरिएंट दिया गया है।
डिस्प्ले साइज के अलावा, टिप्स्टर के ट्वीट में आईफोन 16 और प्लस वेरिएंट का बदला हुआ कैमरा सेटअप भी देखने को मिला है। इसका डिजाइ आईफोन 11 और आईफोन 12 के कैमरा मॉड्यूल जैसा है। एक अन्य लीक की मानें तो अपकमिंग iPhone 16 सीरीज में कैपेसिटिव बटन दिया जाएगा, जो पावर बटन और आवाज कम और ज्यादा करने वाले बटन को हटा देगा। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।