
iPhone 16 Pro Max का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 16 Series में हर साल की तरह इस साल भी एक प्रो मैक्स वेरिएंट आएगा। पिछले काफी समय से इससे संबंधित लीक आ रही हैं। लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, फोन अगले महीने की 10 तरीख यानी 10 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक Apple ने iPhone 16 Series की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की कीमत भी लीक हुई है। आइये, iPhone 16 Pro Max की कीमत और फीचर्स जानते हैं।
iPhone 16 Pro Max फोन 10 सितंबर, 2024 को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इससे संबंधित ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। आमतौर पर हर साल सितंबर के पहले हफ्ते में नेक्स्ट जेनरेशन iPhone सीरीज लॉन्च की जाती है।
कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,65,000 रुपये हो सकती है। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत होगी। सटीक कीमत के लिए लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा। इस फोन को Rose/desert Yellow, Grey, Space Black और White कलर में लाया जा सकता है।
Bloomberg के Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिर, iPhone 16 Pro Max को 6.9 इंच के OLED पैनल के साथ लाया जा सकता है। इस फोन में एक एक्शन बटन मिलने की उम्मीद भी है। साथ ही, कैमरा को एक्सेस करने के लिए फोन में एक कैप्चर बटन भी देखने को मिल सकता है।
इस फोन में iPhone 15 Pro Max से बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। हैंडसेट 4,676mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में सुपर टेलीफोटो पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। ऑप्टिकल जूम में भी सुधार होने की उम्मीद है। फोन में A18 सीरीज का चिपसेट दिया जाएगा। यह iOS 18 पर रन करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language