comscore

iPhone 15 Series का प्रोटेक्टिव कवर लीक, डिस्प्ले साइज का चला पता

Apple की अपकमिंग iPhone 15 Series का प्रोटेक्टिव कवर स्क्रीन लीक हुई है। इस नई लीक में फोन के प्रोटेक्टिव स्क्रीन साइज के बारे में पता चला है। पहले भी लीक हुए रेंडर में इसके डिस्प्ले का डिटेल सामने आ चुका है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 17, 2023, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Series की नई लीक सामने आई है।
  • इस सीरीज की प्रोटेक्शन स्क्रीन सामने आई है, जिसमें फोन का डिस्प्ले साइज पता चला है।
  • एप्पल की यह अपकमिंग सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 Series को आने वाले कुछ महीनों में ग्लोबली पेश किया जा सकता है। एप्पल की यह अपकमिंग सीरीज पिछले साल आई iPhone 14 Series की अगली सीरीज होगी। इसमें भी चार डिवाइसेज- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिल सकते हैं। सितंबर 2023 में एप्पल की यह सीरीज आ सकती है, जिसके कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। एप्पल की अपकमिंग सीरीज की नई लीक सामने आई है, जिसें फोन के डिस्प्ले की साइज का पता चला है। news और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर

प्रोटेक्शन स्क्रीन हुई लीक

इस नई लीक में एप्पल के अपकमिंग सीरीज का प्रोटेक्टिव पैनल सामने आया है। इस सीरीज में आने वाले डिवाइसेज का रेंडर, कलर ऑप्शन आदि के बारे में भी पता चला है। Ice Universe ने एप्पल के अपकमिंग आईफोन सीरीज का ग्लास डिस्प्ले वाला प्रोटेक्टिव कवर लीक किया है। इनमें अलग-अलग साइज के स्क्रीन गार्ड्स दिए गए हैं। हर स्क्रीन गार्ड पर अलग-अलग मॉडल्स के लेबल लगे हुए थे। इनमें iPhone 15 और iPhone 15 Pro के स्क्रीन कवर की साइज 6.1 इंच है। वहीं, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max की साइज 6.7 इंच है। news और पढें: Amazon deal: iPhone 15 सीरीज को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon दे रहा भारी डिस्काउंट

iPhone 15 Pro के फीचर्स

इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 15 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके प्रीमियम मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सीरीज डायनैमिक आइलैंड और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी। इस सीरीज के टॉप मॉडल्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के कैमरा सेंसर एक जैसे होंगे। दोनों ही डिवाइसेज के डिस्प्ले और बैटरी साइज में केवल अंतर देखने को मिलेगा। news और पढें: खुशखबरी- पहली बार सस्ती हुई iPhone 15 सीरीज

अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज में A17 Bionic चिपसेट मिलेगा, जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पिछले साल आए A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अपकमिंग iPhone 15 Series में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वो इसमें USB Type C पोर्ट का पहली बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अपकमिंग iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

iPhone 15 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके प्रीमियम मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, अपकमिंग सीरीज के सभी मॉडल डायनैमिक आइलैंड और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएंगे। कंपनी इसके अलावा अपकमिंग आईफोन सीरीज में कई और बदलाव कर सकती है।