Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 23, 2023, 11:14 AM (IST)
Apple iPhone 15 CAD renders show Dynamic Island and USB-C port: Check details here
Apple iPhone 15 सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह जानकारी इससे पहले सामने आई जानकारी से अलग है। बीते साल की तरह ही इस साल के सितंबर में दस्तक देगा। इस साल Apple iPhone 15 में दो मॉडल और Apple iPhone 15 Pro में दो मॉडल लॉन्च होंगे। ऐसे में कुल मिलाकर 4 मॉडल दस्त देंगे। लेटेस्ट जानकारी की बात करें तो नेक्स्ट आईफोन का रेंडर सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स में बड़े कैमरा बंप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फोटो में भी नजर आता है। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
Xda-developers.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्स्ट आईफोन का पहला लुक्स पेश किया है। इस आईफोन 15 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा लेंस मिलेगा और फ्रंट पर Dynamic Island देखने को मिलेगा। इस रिपोर्ट में 9to5Mac द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स का इस्तेमाल किया गया है और इसे CAD फाइल्स पर तैयार किया गया है। और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम
पहली नजर में iPhone 15 देखने के बाद आईफोन 14 के समान लगता है। डिस्प्ले एरिया में किसी भी तरह का बदलाव नजर नहीं आएगा। हालांकि अपकमिंग सीरीज में notch की जगह कंपनी के लेटेस्ट Apple’s Dynamic Island का इस्तेमाल किया जाएगा।
आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 में सबसे बड़ा और अहम बदलाव Type C Port का होगा। दरअसल, दरअसल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईफोन में टाइप सी पोर्ट नीचे की तरफ इस्तेमाल किया जा सकता है।
iPhone 15 को लेकर बीते सप्ताह एक जानकारी सामने आई थी और उसमें बताया था कि आईफोन 15 प्रो सीरीज में बड़े कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह राउंडेड एलीजेंट डिजाइन में आता है। बीते साल कंपनी ने पहली बार आईफोन में 48MP के कैमरा का इस्तेमाल किया जा चुका है।