Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2023, 11:04 AM (IST)
iPhone 15 Pro ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और इसकी सेल भी भारत में शुरू हो गई है। इस डिवाइस में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए A17 Pro बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, आईफोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही, फोन में चार्जिंग के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। अगर आप भी यही स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहा हैं, तो एक बार आप हमारी यह खबर जरूर पढ़ें। और पढें: 48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro पर बड़ी छूट, Black Friday Sale का उठाएं फायदा
दरअसल, Kohl नाम के यूट्यूबर ने iPhone 15 Pro और iPhone 14 Pro का ड्रॉप टेस्ट किया। उन्होंने शुरुआत में दोनों डिवाइस को कम ऊंचाई से गिराया, तो दोनों फोन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, जब iPhone 15 Pro को कंक्रीट पर छह फीट की ऊंचाई से गिराया गया, तो डिवाइस का डिस्प्ले, बैक-पैनल ग्लास और कैमरा पूरी तरह से टूट गया। और पढें: 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और A17 Pro चिप वाले iPhone 15 Pro की घट गई कीमत, Flipkart Sale में मिल रहे जबर Offers
वहीं, दूसरी तरफ iPhone 14 Pro छह फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी काम कर रहा था। इसकी बॉडी पर मामूली खरोंचें आईं, लेकिन इसका डिस्प्ले और बैक पैनल ग्लास ज्यादा डैमेज नहीं हुआ।
कोहल का मानना है कि iPhone 15 Pro की बॉडी में टाइटेनियम के इस्तेमाल से इसकी मजबूती बढ़ी है, लेकिन कर्व्ड ऐज के कारण इसका डिस्प्ले टूटा। हालांकि, ड्रॉप टेस्ट पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि ड्रॉप टेस्ट आमतौर पर ब्रांड्स के द्वारा कंट्रोल कंडीशन में किया जाता है। इसके लिए ब्रांड फोर्स मीटर जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सटीक रिजल्ट मिलें।
आईफोन 15 प्रो 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2556×1179 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले में Dynamic Island फीचर है और इसको HDR का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
आईफोन 15 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP के मेन लेंस के साथ 12MP के दो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मोबाइल को ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर के साथ-साथ Amazon, Flipkart जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।