comscore

iPhone 15 Series की कीमत और फीचर्स Apple Event से पहले लीक, जानें डिटेल

IPhone 15 Series के सभी मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की कीमत Apple Event 2023 से पहले लीक हो गई है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 11, 2023, 03:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।
  • इस सीरीज में 4 डिवाइसेज पेश किए जा सकते हैं।
  • Apple Event में इसके अलावा कई और डिवाइसेज पेश किए जा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 Series, Apple Watch Series 9, Watch Ultra समेत कई प्रोडक्ट्स कल यानी 12 सितंबर को आयोजित होने वाले Apple Event 2023 ‘Wonderlust’ में लॉन्च किए जाएंगे। एप्पल की नई iPhone 15 Series की कीमत और फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हुई है। इस बार एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज USB Type C के साथ आ सकती है। इसके फीचर्स के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। iPhone 15 Series में चार डिवाइसेज iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या iPhone 15 Ultra पेश किए जाएंगे। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

iPhone 15/iPhone 15 Plus

iPhone 15 में 6.1 इंच का LTPO 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, iPhone 15 Plus में 6.7 इंच LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। ये दोनों फोन A16 Bionic 4nm TSMC चिपसेट के साथ आएंगे। इनमें LPDDR5 6GB RAM और 128GB/256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers

इनके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का 7P मेन कैमरा और 12MP का 5P सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा ये 12MP के सेल्फी कैमरा OIS के साथ आएंगे। ये दोनों फोन USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएंगे।

iPhone 15 Pro/iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं, iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। ये दोनों डिवाइसेज A17 Bionic 3nm प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इनमें 8GB LPDDR5 RAM और 128GB/256GB/512GB/1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

iPhone 15 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा मिल सकता है, जिनमें 48MP का 7P लेंस, 12MP का 6P लेंस और 12MP का 6P लेंस शामिल हैं। वहीं, iPhone 15 Pro Max में भी ट्रिपल कैमरा मिलेगा। इसमें 48MP का 7P लेंस, 12MP का 6P लेंस और 12MP का पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। ये दोनों डिवाइसेज डुअल OIS सेंसर को सपोर्ट करेंगे और इनमें 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये दोनों फोन भी USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।

iPhone 15 Series Price

iPhone 15 के बेस वेरिएंट की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,241 रुपये) हो सकती है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स- क्रमश: 899 डॉलर (लगभग 74,532 रुपये) और 1,099 डॉलर (लगभग 91,113 रुपये) में आ सकते हैं।

iPhone 15 Plus के बेस वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (लगभग 74,532 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 999 डॉलर (लगभग 82,835 रुपये) और 1199 डॉलर (लगभग 99,426 रुपये) में आ सकते हैं।

iPhone 15 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,835 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स क्रमश: 1099 डॉलर (लगभग 91,113 रुपये), 1299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) और 1499 डॉलर (1.24 लाख रुपये) में आ सकते हैं।

iPhone 15 Pro Max के बेस वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 99,426 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स क्रमश: 1299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये), 1499 डॉलर (लगभग 1.27 लाख रुपये) और 1699 डॉलर (1.40 लाख रुपये) में आ सकते हैं।