comscore

Infinix Smart 8 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, दाम 7000 रुपये से होगा कम

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत डिटेल्स भी सामने आ गई है। कंपनी इस फोन को 7000 से कम की कीमत में पेश कर सकती है।

Published By: Manisha | Published: Jan 07, 2024, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Smart 8 की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • 7000 से कम में दस्तक देगा फोन
  • फोन में मिलेगी 8GB तक की RAM
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी 7 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश करेगी। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस सस्ते फोन में 8GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मौजूद होगा। news और पढें: Infinix Smart 9 HD की इंडिया लॉन्च डेट लीक, तस्वीरों में दिखी पहली झलक

Infinix Smart 8 India launch date

जैसे कि हमने बताया Infinix Smart 8 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील हो गई है। यह फोन भारत में 13 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं इस साइट के जरिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की भी डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ गई है। news और पढें: Smartphones Launched In March 2024: Nothing Phone 2a से लेकर Realme Narzo 70 Pro 5G तक, मार्च में लॉन्च हुए ये फोन

माइक्रोसाइट के मुताबिक, इनफिनिक्स स्मार्ट 8 की कीमत 6,XXX रुपये होगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन को कंपनी 7 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है। news और पढें: Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्च, 7000 से कम में मिल रहे धांसू फीचर्स

Infinix Smart 8 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Infinix Smart 8 फोन में 8GB तक RAM और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इस फोन को इस सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश फोन का टैग भी दिया गया है।

इतना ही नहीं माइक्रोसाइट के मुताबिक, इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का एक कैमरा मौजूद होगा।

सिर्फ फीचर्स ही नहीं इस साइट पर फोन की पहली झलक भी देखने को मिली है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें एलईडी फ्लैश को जगह दी गई है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा, जो कि आईफोन के Dynamic Island के तौर पर काम करता है। इस कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल में चार्जिंग स्टेटस, फोन लॉक-अनलॉक साइन और कॉलिंग टाइमलाइन जैसी जानकारियां डिस्प्ले होंगी।