comscore

Infinix Note 50X 5G लेटेस्ट OS के साथ इस दिन देगा दस्तक, मिलेगी Xiaomi और Realme को टक्कर

Infinix Note 50X 5G से जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आई है। इससे फोन में मिलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चला है। इससे पहले फोन के संभावित फीचर्स रिवील हुए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 11, 2025, 03:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Note 50X 5G भारत में 27 मार्च, 2025 को लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी माइक्रोसाइट भी शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है, लेकिन अभी इसके फीचर्स रिवील नहीं किए गए हैं। हालांकि, कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब एक नई रिपोर्ट आई है। इससे फोन में मिलने वाले OS की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… news और पढें: 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 8GB रैम वाले Infinix फोन पर जबरदस्त डील, सिर्फ 405 रुपये महीना देकर लाएं घर

लेटेस्ट OS से लैस होगा Infinix Note 50X 5G

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनफिनिक्स नोट 50एक्स लेटेस्ट XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जो Android 15 पर आधारित होगा। इसमें ‘One-Take Wallpaper’ फीचर मिलेगा। इसके जरिए चुनी गई फोटो अपने आप होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन समेत अकाउंट्स में लग जाएगी। इस डिवाइस का इंटरफेस भी प्रकृति (Nature) से इंस्पायर्ड होगा। news और पढें: आ रहा खुशबू वाला फोन, Infinix Note 50s 5G+ की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

मिलेगा Apple वाला खास फीचर

रिपोर्ट की मानें, तो इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन में Dynamic Bar दिया जाएगा, जो Apple Dynamic Island के जैसा होगा। इसमें यूजर्स को एनिमेशन के साथ कॉल और मैसेज अलर्ट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में गेम मोड और ‘Magic Button’ फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स डिवाइस के वॉल्यूम बटन को गेमिंग बटन के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे।

मिल सकते हैं स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.8 इंच होगा। फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

कितनी होगी कीमत

इनफिनिक्स नोट 50एक्स की प्राइसिंग से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके आने से बाजार में Xiaomi, Vivo, OPPO और Realme जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलेगी।