
Infinix का नया स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G भारत में 27 मार्च, 2025 को लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट है। इस फोन के कई फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। कई अन्य स्पेसिफिकेशन से जुड़ी लीक्स भी सामने आ चुकी हैं। अब अपकमिंग डिवाइस की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। आइए जानते हैं…
Flipkart पर एक्टिव माइक्रो-साइट के अनुसार, Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार से कम रखी जाएगी। इसका मुकाबला मिड-रेंज में Xiaomi, Vivo और Realme जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा। फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
Infinix Note 50x 5G फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा। इसको 45W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का साथ मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को लंबा चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसने 2300 चार्ज साइकल पास किए हैं।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिप दी गई है। इस फोन में लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में 50MP का कैमरा मिलेगा, जिसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसको IP64 की रेटिंग भी मिलेगी। यह ग्राहकों के लिए Sea Breeze Green, Enchanted Purple और Titanium Grey कलर में उपलब्ध होगा।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में AI फीचर्स के साथ XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह ओएस लेटेस्ट Android 15 पर आधारित है। इसमें Dynamic Bar भी मिलेगा, जो एप्पल के Dynamic Island की तरह काम करता है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने हॉट 50 को पिछले साल सितंबर में पेश किया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 48MP का कैमरा मिलता है। यह हैंडसेट Mediatek Dimensity 6300 चिप से लैस है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language