comscore

Infinix Hot 30i सीरीज भारत में लॉन्चिंग को तैयार, जानें लॉन्च डेट, फीचर्स, कैमरा और देखें डिजाइन

Infinix Hot 30i के अलावा एक लैपटॉप को भी लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में दमदार डिजाइन के साथ फास्ट चार्जर भी देखा जा सकता है। ब्रांड की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि मार्च में लॉन्चिंग होगी।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 06, 2023, 10:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Hot 30i में 50MP का रियर कैमरा होगा।
  • Infinix के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • Infinix के लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये स्मार्टफोन Infinix Hot 30i सीरीज का हिस्सा होगा। ब्रांड की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि ये स्मार्टफोन मार्च में ही लॉन्च होंगे। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से नोटबुक को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन और नोटबुक को लेकर अब तक कई फीचर्स सामने आ चुके हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं। आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

इनफिनिक्स के मुताबिक, Infinix Hot 30i में एक आइकॉनिक डिजाइन देखने को मिलेंगे, जिसमें एक बड़ा डिस्प्ले नजर आएगा और इसमें ज्यादा मेमोरी भी नजर आएगी। डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर लेदर फिनिश के साथ ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा एक लैपटॉप पर से भी पर्दा उठाया जाएगा, जिसका नाम Infinix Y1 Plus Neo होगा। यह एक लाइटवेट और पावरपैक डिवाइस होगा। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम

ऐसे होगी ऑफिशियल फोटो

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix phone का मॉडल नंबर X669 अप्रूव हो चुका है। यह अप्रूवल FCC authority ने दी है। Infinix Hot 30i का मॉनिकर सामने आ गया है। नीचे की तरफ हमने ऑफिशियल फोटो का इस्तेमाल किया है, जिसे यूजर्स देख सकते हैं। news और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Infinix Hot 30i के स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 30i को लेकर बीते महीने एक लीक्स सामने आ चुकी है। इस लीक्स में दावा किया गया है कि रियलमी के इस स्मार्टफोन में बैक में 6.6-inch IPS LCD का डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

Infinix Hot 30i की रैम और प्रोसेसर

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Helio G37 चिपसेट, 4GB Ram, 5000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 6 GB एक्स्टेंडेड रैम की भी सुविधा मिलती है। यह मोबाइल XOS बेस्ड Android 12 पर काम करता है।

Infinix Hot 30i का कैमरा सेटअप

Infinix Hot 30i के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। इसमें LED Flash लाइट भी मिलेगी।