comscore

Infinix Hot 30 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 6000mAh बैटरी

Infinix India ने लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के कई फीचर्स भी रिवील कर दिए गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2023, 06:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Hot 30 5G फोन में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
  • फोन के कुछ फीचर्स 12 जुलाई को होंगे रिवील
  • खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां भी दी है। इनफिक्स हॉट 30 5जी स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बैक पर ग्लास फिनिश डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, इनफिनिक्स के इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। news और पढें: धांसू फीचर वाले Infinix Hot 30 5G की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर

Infinix India ने लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 14 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ ट्वीट में फोन का टीजर पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें फोन का बैक पैनल डिजाइन देखने को मिलता है। news और पढें: Infinix Hot 30 5G को कड़ी टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट, डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी मिलती है। डिजाइन की बात करें, तो यह फोन ग्लास फिनिश डिजाइन के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, कंपनी फोन को दो Aurora Blue और Knight Black कलर ऑप्शन में पेश करेगी।

Infinix Hot 30 5G Specifications

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया जाएगा। पोस्टर के जरिए जानकारी दी गई है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 53 घंटे की कॉलिंग या 21 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग या 13 घंटे का गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। साथ ही फोन IP53 रेटिंग के साथ आएगा। फोन से जुड़ी अन्य कुछ जानकारियां 12 जुलाई को रिवील की जाएगी।

लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया जा सकता है।