
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
IFA 2023 इवेंट में Honor ने अपने सबसे पतले फोल्डेबल फोन Honor Magic V2 को पेश किया है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो नए स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह डिवाइस सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।
हॉनर मैजिक वी2 का एक्सटीरियर डिस्प्ले 6.43 इंच का है, जिसका रेजलूशन 2,376×1,060 पिक्सल है। इसकी इंटीरियर स्क्रीन का साइज 7.92 इंच है। इसका रेजलूशन 2,344×2,156 पिक्सल है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।
कंपनी ने Honor Magic V2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 40X जूम के साथ आता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 20MP का टेलीफोटो सेंसर है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
पावर के लिए Honor Magic V2 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
Honor ने अभी तक Magic V2 फोल्डेबल फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द डिवाइस की प्राइसिंग डिटेल अनाउंस करेगी। फोन की कीमत हर रीजन में अलग होगी। इसका मुकाबला Galaxy Z Fold 5 जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन से होगा।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की कीमत 1,64,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के बाहरी डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच है। इसकी स्क्रीन टाइप AMOLED है। इसमें 7.6 इंच की इंटरनल स्क्रीन दी गई है, जो 1Hz और 120Hz के बीच खुद-ब-खुद रिफ्रेश रेट सिलेक्ट करती है। इसके अलावा, मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
अन्य फीचर पर नजर डालें, तो फोल्डेबल फोन में 12GB रैम से लेकर 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language